केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने दिव्यांग बालिकाओं के साथ मनाया PM मोदी का जन्मदिन

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। सेवा पखवाड़ा अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर के अवसर पर आज सामाजिक न्याय विभाग की मान्यता प्राप्त संस्था महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

स्वच्छता कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार तथा सांसद शंकर लालवानी द्वारा संस्था परिसर में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की गयी। दृष्टि दिव्यांग बालिकाओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया। बालिकाओं को मिठाई का वितरण किया गया। दृष्टि दिव्यांग बालिकाओं द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं गीत गाकर दी गयी।