केंद्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों को लिखा पत्र, किसी हाल में न रुके ऑक्सीजन सप्लाई

Akanksha
Published on:

केंद्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों को पत्र लिखा है, उन्होंने मेडिकल ऑक्सीजन को लेकर आ रही दिक्कतें को ध्यान में रखते हुए सभी राज्यों से कहा है कि ऑक्सीजन की सप्लाई किसी भी हाल में नहीं रुकनी चाहिए.

देश के केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पत्र में लिखा है कि सभी राज्य मेडिकल ऑक्सीजन के इंटर सिटी और इंटरस्टेट के बिना किसी रोकटोक के आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करें. साथ ही उन्होंने इस पत्र में कोरोना गाइडलाइन्स के बारे में भी जानकारी दी है.

केंद्रीय गृह सचिव ने पत्र में कैंटेनमेंट जोन पर भी बात की है. पत्र में लिखा है कि आर्थिक और दूसरी गतिविधियों को जारी रखा जाएगा. इस दौरान एक राज्य से दूसरे राज्य को जाने वाले सामान और यात्रियों के मूवमेंट पर कोई असर नहीं होगा. उन्होंने पत्र में साफ साफ लिखा है कि मेडिकल ऑक्सीजन के मूवमेंट पर किसी भी तरह की रोक नहीं होगी. उनका मूवमेंट सिर्फ अस्पतालों तक ही सीमित नहीं रखा जा सकता है .