रबी फसलों की MSP में वृद्धि को शाह ने बताया ऐतिहासिक, विपक्ष पर बोला हमला

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह द्वारा गेहूं और चना सहित रबी की छह फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी के केंद्र सरकार के फैसले को ऐतिहासिक बताया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में यह सार्थक सिद्ध होगा.

सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किए. शाह ने इस दौरान अपने ट्वीट में लिखा कि, हमारी सरकार का हर पल, हर दिन देश के किसानों और गरीबों के लिए है. आज सरकार ने जब 6 रबी फसलों की एमएसपी बढ़ाई तो सरकार ने अपने संकल्प को पुनः दोहरा दिया.

साथ ही अमित शाह ने अपने ट्वीट में कृषि सुधार विधेयकों का विरोध करने पर विपक्ष पर भी हमला किया. शाह ने ट्वीट में लिखा कि, कृषि विधेयकों का अविरोध करने वाले असल में किसानों की खुशहाली के विरोधी हैं. बता दें कि सदन में विपक्ष के भारी विरोध के बावजूद कृषि से संबंधित तीन विधेयक पारित हो गए हैं.