केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश दौरे पर, मंडला और ग्वालियर चंबल के श्योपुर से जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

RitikRajput
Published on:

Bjp Jan Ashirwad Yatra, Madhya Pradesh : मध्यप्रदेश में जैसे – जैसे विधानसभा चुनाव पास आते जा रहे है वैसे – वैसे केंद्रीय नेताओ के मध्यप्रदेश दौरे बढ़ते जा रहे है। बता दे कि, हाल ही में जेपी नड्डा ने भोपाल में पहली जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। वहीं अब आज गृहमंत्री अमित शाह मंडला और श्योपुर जिले में जन आशीर्वाद यात्राओं को हरी झंडी दिखाएंगे।

बता दे कि, गृहमंत्री अमित शाह महाकौशल इलाके के आदिवासी जिला मंडला और ग्वालियर चंबल के श्योपुर से चौथी जन आशीर्वाद यात्रा को रवाना करेंगे। दोनों जगहों पर अमित शाह की बड़ी जनसभा भी होगी। अमित शाह सुबह 11.40 बजे जबलपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से रवाना होकर 12.20 बजे मंडला पहुंचेंगे। दोपहर 12.25 बजे जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ कर जनसभा को संबोधित करेंगे।

इस दौरान सीएम शिवराज सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे।

इस यात्रा के माध्यम से भाजपा प्रदेश के चुनाव प्रचार में जुटी है और जन आशीर्वाद जुटाने का भी प्रयास कर सकती है। चुनाव के प्रति उनकी गूंथा रही यह यात्रा राज्य के राजनीतिक मानकों को बढ़ावा देने का काम भी कर सकती है।