नई दिल्ली। गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने CBSE 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। जारी डेटशीट के मुताबिक परीक्षाएं 4 मई से 10 जून के बीच आयोजित की जाएंगी, जबकि प्रैक्टिकल एग्जाम 01 मार्च से शुरू होंगे। वहीं, परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी किया जाएगा। दरअसल, शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए आयोजित हुए लाइव वेबिनार के दौरान परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया।
बता दे कि, बुधवार को केंद्रीय मंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी देते हुए साफ किया था कि बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं होंगी। इन्हें कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कराया जाएगा। वही शिक्षा मंत्री ने इससे पहले शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि, वह 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान 31 दिसंबर को करेंगे। उन्होंने अपनी में पोस्ट लिखा कि साल 2021 में CBSE बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की परीक्षाएं कब शुरू होंगी, इस बारे में मैं 31 दिसंबर को ऐलान करुंगा।
उन्होंने कहा था कि स्टूडेंट, पेरेंट्स और टीचर्स काफी दिनों से 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे थे। इस बारे में सभी से विचार-विमर्श के बाद बोर्ड परीक्षा की तारीखें तय कर ली गई हैं।
गुरुवार को शिक्षा मंत्री ने कहा कि, छात्रों और अभिभावकों को बोर्ड परीक्षा का काफी इंतजार रहता है, लेकिन कोरोना काल में भी हमने छात्रों और टीचरों से संवाद किया है। उसके बाद उनके सुझावों और भविष्य में परिस्थितियों को देखते हुए हम CBSE परीक्षा की तारीख का ऐलान करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि, बोर्ड की परीक्षा ऑनलाइन नहीं हो सकती, क्योंकि छात्रों की संख्या काफी बड़ी हैं और हर किसी के पास इंटरनेट या स्मार्टफोन नहीं होने के कारण अनलॉन नहीं कराया जा सकता।
पोखरियाल ने आगे कहा कि, कोरोना काल में सभी दिशा-निर्देश का पालन किया जाएगा और इससे पहले भी कई परीक्षाओं को कराया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह विभाग के आदेशों के अनुसार, गाइडलाइंस तैयार की जाती है और बच्चों की सुरक्षा पहला लक्ष्य है, इसके बाद ही शिक्षा और परीक्षा है। उन्होंने कहा कि, ब्रिटेन से आए नए स्ट्रेन पर भी सरकार की नजर है। पीएम ने कोरोना के पहले रूप को लेकर भी काफी तैयारी की और देश को बुरे हालात में जाने से पहले ही बचा लिया गया। अब नए स्ट्रेन पर भी सरकार की नजर है और इसका मुकाबले करने के लिए भी तैयारियां की जा रही हैं।