नई दिल्ली। नए साल में संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू हो सकता है। बता दे कि, संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीपीए) ने बजट सत्र को लेकर अपनी सिफारिश कर दी है। वही सूत्रों की मानें तो, इस सिफारिश के अनुसार बजट सत्र दो भागों में बांटा गया है। जिसके चलते सत्र के पहले हिस्से को 29 जनवरी से 15 फरवरी तक, दूसरे हिस्से को आठ मार्च से आठ अप्रैल तक आयोजित करने की सिफारिश की गई है।
President Kovind to address joint sitting of both Houses of Parliament on Jan 29; Union Budget on Feb 1: Sources quoting CCPA recommendation
— Press Trust of India (@PTI_News) January 5, 2021
साथ ही सूत्रों ने बताया कि, समिति की सिफारिश के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे, और 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। संसद के बजट सत्र के दौरान कोरोना वायरस से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन भी किया जाएगा।