नई दिल्ली : शनिवार को दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों के आंदोलन को एक माह पूरा हो जाएगा. 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के प्रदर्शन के बीच लगातार सरकार और विपक्ष भी एक-दूसरे पर हमलावर हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री किसान आंदोलन को लेकर लगातार विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं, अब एक बार फिर से उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लिया हैं.
विपक्ष पर बरसते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा है कि, कुछ लोग जो जमीनी आधार खो चुके हैं, इसलिए समय-समय पर वे कंधों की तलाश करते हैं. तोमर ने आगे कहा कि, आज वे लोग किसानों के कंधो पर रखकर बंदूक चला रहे हैं, वे इसके सहारे अपना हित साधना चाह रहे हैं. विपक्ष पर भड़कते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि, विपक्ष द्वारा किसानों को गुमराह किया जा रहा हैं. किसानों को गुमराह करने वाले को जनता से जवाब मिलेगा.
बंगाल सरकार पर भी साधा निशाना…
नरेंद्र सिंह तोमर ने बंगाल की ममता सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि, पूरे देश की राज्य सरकारों ने पीएम किसान सम्मान निधि में हिस्सा लिया हैं. केवल बंगाल सरकार इसमें शामिल नहीं हुई. बंगाल में 70 लाख पात्र हितग्राही हैं, अगर सभी किसान इस योजना में शामिल होते तो उन्हें साल में केंद्र सरकार की ओर से 4200 करोड़ रु मिलते. लेकिन बंगाल सरकार के कारण वहां के किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. तोमर ने कहा कि, मैं पहले बंगाल की मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस योजना से जुड़ने के लिए आग्रह कर चुका हूं.
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री बोले- कई राज्यों के किसान समर्थन में
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बताया है कि देश के कई राज्यों के किसानों ने कृषि कानूनों का समर्थन किया हैं. उन्होंने कहा कि, ”मुझे उम्मीद है कि किसानों और सरकार के बीच अगली बैठक में एक समाधान निकाला जाएगा. कई राज्यों के किसान भी नए कृषि कानूनों का समर्थन कर रहे हैं और प्रधानमंत्री को धन्यवाद पत्र भेज रहे हैं.”