आपस में दौड़ लगाते इन बच्चों के मध्य क्या आपको कोई सातवां नजर आया. हम आपके लिए ऑप्टिकल इल्यूजन क्विज की एक ऐसी फोटो लेकर आए हैं जिसमें आपको Teddy Bear को खोज निकालना है, वो भी सिर्फ 10 सेकेंड में. आइए शुरू करते हैं.
बचपन में बुक के पीछे कई ऐसी फोटो छुपी होती थीं. जिनमें हमें कुछ ना कुछ खोज निकालना होता था. आजकल ऐसी फोटो आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगी. हमेशा फेसबुक या इंस्टाग्राम स्क्रोल करते-करते ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी फोटो सामने आ ही जाती हैं जिनपर आंख पड़ती ही है हम 2 मिनट का पॉज़ तो ले ही लेते हैं और उन्हें सुलझाने करने बैठ जाते हैं. अगर आपको भी ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी फोटो को सुलझाने में मजा आता है तो हम आपके लिए ऐसी ही एक रोचक फोटो लेकर आए हैं. अगर आपकी नजरें तेज हैं तो इस तस्वीर को भी फटाफट सॉल्व करके दिखाइए.
तस्वीर में क्या है
सामने दिख रही इस तस्वीर में आपको कई सारी झाड़ियां, ट्रैक और ट्रैक पर दौड़ लगाते बच्चे नजर आ रहे होंगे. यहां आपको दिख रहा होगा की हर बच्चा पूरे जोश में ये दौड़ जीतने की होड़ में लगा हुआ है. क्या आप जानते हैं इन 6 लोगों के मध्य कोई और भी है, जो ट्रैक पर तो नहीं दौड़ रहा लेकिन किसी के सहारे इस रेस को जीतने में लगा हुआ है. पहली नजर में आपको भले ही वो दिखाई ना दे लेकिन आपकी नजरों के ठीक सामने हैं. क्या आपको दिखा.
तस्वीर में क्या ढूंढ़ना है
तस्वीर में आपको एक Teddy Bear ढूंढ़ना है. क्या आपको दिखा। अगर नहीं तो आप हिंट की मदद भी ले सकते हैं. हिंट ये है कि Teddy Bear भूरे रंग का है. अगर आपको अभी तक टेडी नहीं दिखा तो कोई बात नहीं. हम आपको बताते है.
क्या आप ढूंढ़ पाए छिपी हुई चीज
तस्वीर को ध्यान से देखें तो कोने में दौड़ रही घुंघराले बालों वाली लड़की के पास ही वो Teddy Bear है. लेकिन ये ऐसे छिपा हुआ है कि इसे पहचानना कठिन हो रहा है. अगर आप गौर से देखें तो लड़की के बालों में ही आपको Teddy Bear नजर आ जाएगा.