मतदाता जागरूकता के तहत स्वीप प्लान मैं मतदाताओं को मतदान के लिए किया प्रेरित

Shivani Rathore
Published on:

नेहरू स्टेडियम से वोटिंग ड्राइव कार रैली” का आयोजन

मतदान की ली शपथ 

इंदौर 14 अप्रैल, 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह तथा आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार इन्‍दौर में स्वीप गतिविधि अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने का सिलसिला लगातार जारी है। मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज द वर्ल्ड ऑफ फिटनेस ग्रुप व एमजी मोटर्स के सहयोग से इंदौर स्मार्ट सिटी द्वारा “वोटिंग ड्राइव कार रैली” का आयोजन किया गया। कार रैली को स्मार्ट सिटी सीईओ श्री दिव्यांक सिंह एवं अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा द्वारा नेहरू स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

स्मार्ट सिटी सीईओ श्री दिव्यांक सिंह नहीं बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में इंदौर शहर में अधिक से अधिक मतदान को दृष्टिगत रखते हुए, मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप प्लान के अंतर्गत विभिन्न आयोजन किया जा रहे हैं, इसी क्रम में आज द वर्ल्ड ऑफ फिटनेस ग्रुप व एमजी मोटर्स के सहयोग से इंदौर स्मार्ट सिटी द्वारा नेहरू स्टेडियम से गीता भवन चौराहा, पलासिया चौराहा, एल आई जी चौराहा, विजयनगर चौराहा, शालीमार टाउनशिप चौराहा, निरंजनपुर चौराहा से यू टर्न लेकर विजयनगर ए बी रोड होते हुए, नेहरू स्टेडियम तक “वोटिंग ड्राइव कार रैली” का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न संस्थाओं की प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार रैली हेतु बड़ी संख्या में उपस्थित प्रतिभागियों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया तथा शपथ दिलाई गई।