कोरोना के चलते अनाथ हुए बच्चों को सीएम शिवराज द्वारा लागू की गई कोविड बाल सेवा योजना में बच्चों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई। बताया जा रहा है कि इस सेवा के तहत करीब 736 बच्चों को 20 लाख रुपए सीएम शिवराज द्वारा दिए गए है। अब तक MP कोविड बाल सेवा योजना में 63 आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया जा चुका है। वहीं बीते दिन सीएम ने कोरोना संकट के दौरान लागू की गई योजनाओं की समीक्षा की।
ऐसे में उन्होंने इस बैठक में कहा कि अनुकंपा नियुक्ति योजना में अस्वीकृत आवेदनों का मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए एक बार फिर से परीक्षण किया जाए। हमारा उद्देश्य वास्तविक व्यक्तियों को लाभ पहुंचाना है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना में उन बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है, जिनके माता-पिता की मृत्यु कोरोना की वजह से हो गई।
ऐसे बच्चों को निशुल्क खाद्यान्न्, पढ़ाई से लेकर आर्थिक सुरक्षा दी जा रही है। बता दे, 21 मई 2021 को योजना प्रारंभ होने के आठ दिन के बाद ही 178 बाल हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की गई। साथ ही मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना में अब तक 758 प्रकरण प्राप्त हुए हैं। इसमें 63 आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए एक करोड़ 53 लाख स्र्पये का भुगतान किया गया है।
गौरतलब है कि बैठक में मुख्यमंत्री ने अनुकंपा नियुक्ति के मामलों की समीक्षा की। ऐसे में ये भी बताया गया कि अभी तक योजना में एक हजार 39 आवेदन मिले हैं। इनमें से 236 को नियम के दायरे में नहीं आने के कारण निरस्त किया गया है। साथ ही 238 आवेदकों को नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं। बाकी प्रकरणों में प्रक्रिया चल रही है।