Indore News : अग्निकांड की आड़ में अभिभाषकों के तोड़े गये शेड पुन: बनाये जाये

Shivani Rathore
Published on:

इन्दौर : अभिभाषक संघ इंदौर अग्निकांड की आड़ में अभिभाषकों के तोड़े गये शेड पुन: बनाये जाये इंदौर जिला न्यायालय के तलघर स्थित रेकार्ड रुम में दि.08 अप्रेल 2021 को आग लग गई थी जिसे बुझाने के दौरान जिस हिस्से में आग लगी थी उसके बाहर के अभिभाषकों के शेड जेसीबी से तोड़ दिये गये थे।जिन अभिभाषकों के शेड,टेबल कुर्सी व बेंचस् टूटे उन्होनें कोई उजर नहीं उठाया लेकिन जिला न्यायालय प्रशासन द्वारा आग बुझ जाने के बाद दि.15-16अप्रेल की दरमियानी रात में उस हिस्से के जहां आग नहीं लगी थी अभिभाषकों के शेड टेबल कुर्सी व बेंचस् बर्बरता पूर्वक तोड़ दिये गये थे।

कोरोना महामारी की वजह से पिछले वर्ष से आर्थिक मंदी के शिकार अभिभाषकों के शेड तोड़ कर अतिरिक्त वज्रपात किया गया। इसका विरोध करने पर अभिभाषकों विरुद्ध झूठा आपराधिक प्रकरण बनाया गया। अभिभाषक संघ द्वारा इस घटना व तोड़ें गए शेड्स के पुनर्निर्माण के लिये प्रोटोकाल जस्टिस, एडमिनिस्ट्रेटिव जस्टिस व चीफ़ जस्टिस को ज्ञापन भी दिया गया था। सभी ने शेड्स बनवाने का आश्वासन दिया था। जिला न्यायाधीश श्री डी.के.पालीवाल सा. द्वारा दो बार पी.डब्ल्यू.डी.के इंजिनियर्स व अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों के साथ स्थल निरिक्षण कर इसटिमेट बनाने का आदेश देकर शीघ्र शेड्स निर्माण करवाने का आश्वासन दिया था।

किन्तु एक माह से अधिक का समय बित जाने के बाद डी.जे.सा. शासन के पास धन की कमी व उच्च न्यायालय की स्वीकॄति न होने का हवाला देकर कह रहे हैं कि अभिभाषक व अभिभाषक संघ अपने स्त्रोतो से शेड बनवा लेवें। और वह जबकि बरसात का मौसम सामने है। अभिभाषक व संघ अपने स्त्रोतों से शेड्स बनवा भी ले मगर यह अभिभाषकों के साथ अन्याय है।जिसने ज्यादतियां की वह साफ बच जायें और दण्ड वह भुगते जिस पर ज़ुल्म ढ़ाया गया।ये सरासर अन्याय है ।

इसके विरुद्ध आवाज उठाना लाजमी है।जब अभिभाषक दूसरों को न्याय दिलाने में सक्षम है तो वे अपनी लड़ाई भी लड़ना जानते है।आज अभिभाषक संघ द्वारा समूचे न्याय प्रशासन को चेतावनी पूर्ण ज्ञापन दे दिया है कि दो दिन में न्याय प्रशासन व शासन अभिभाषकों के शेड्स बना कर नहीं दिये तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा।इस सम्बन्ध में दि.17/6/2021 को 04 बजे उकास स्टडी सेंटर पर शेड्स धारकों की मीटिंग रखी गई है,जिसमें आगे की रणनीति तय की जायेगी। तदर्थ समिति इंदौर अभिभाषक संघ इंदौर