कलेक्टर सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार के निर्धारण हेतु बैठक हुई संपन्न, भोजन कक्ष के विस्तारीकरण के दिये निर्देश

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर: श्री गणपति मंदिर खजराना इंदौर में गणेश चतुर्थी, अनंत चतुर्दशी तथा नव दुर्गा उत्सव 2022 के कार्यक्रम निर्धारण हेतु श्री गणपति मंदिर खजराना इंदौर स्थित प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर सिंह ने 31 अगस्त से 9 सितंबर तक होने वाले गणेश चतुर्थी आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Must Read-महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की विद्युत विभाग के साथ समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

उन्होंने गणेश चतुर्थी पर निकाले जाने वाली झांकी की थीम श्री गणेश, महाकाल एवं हरसिद्धि माता पर आधारित रखने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने यातायात व्यवस्था, पार्किंग, गार्ड व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रसाद निर्माण एवं वितरण समिति के गठन, ध्वजा पूजन के समय निर्धारण, मोदक भोग प्रसादी आदि कार्यों के दायित्व समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों को सौंपे। कलेक्टर सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिये कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्थानीय कलाकारों के माध्यम से कथा वाचन भी कराई जाए।


इसी प्रकार कलेक्टर सिंह ने अनंत चतुर्दशी पर निकाली जाने वाली झांकी एवं नव दुर्गा उत्सव के आयोजन के संबंध में भी चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण कर गणपति मंदिर खजराना इंदौर स्थित प्रशासनिक भवन सह अन्नक्षेत्र में बने भोजन कक्ष के विस्तारीकरण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भोजन कक्ष के विस्तारीकरण से श्रद्धालुओं को लाइन में खड़े होने की समस्या से निजात मिलेगी। इसी तरह उन्होंने प्रवचन हॉल एवं गौशाला बनाने के लिए परिसर में उपलब्ध भूमि का भी निरीक्षण किया।