इंदौर में मतदान कर्मियों की योग्यता जाँचने के लिए नवाचार के तहत ऑनलाईन परीक्षा की व्यवस्था, फेल कर्मियों को लेना होगा दूसरी बार प्रशिक्षण

Shivani Rathore
Published on:

प्रशिक्षण के पहले दिन परीक्षा में शामिल हुये 1967 मतदान कर्मियों में से 1949 हुये पास- 18 मतदान कर्मी हुये फेल

इंदौर 16 अप्रैल, 2024। इंदौर में लोकसभा निर्वाचन के तहत होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों के गठन की प्रक्रिया चल रही है। इन मतदान दलों में नियुक्त होने वाले पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक 1 के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह की पहल पर प्रशिक्षण उपरान्त उपरोक्त मतदान कर्मियों की योग्यता को जाँचने के लिए नवाचार के तहत प्रदेश में पहली बार ऑनलाईन परीक्षा की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण के पहले दिन इस परीक्षा में 1967 मतदान कर्मियों ने भाग लिया। इसमें से 1949 मतदान कर्मी पास हुये तथा 18 मतदान कर्मी फेल हुये। फेल मतदान कर्मियों को दूसरी बार प्रशिक्षण लेना होगा। दूसरी बार का प्रशिक्षण 19 अप्रैल को आयोजित किया गया है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी तथा इंदौर विकास प्राधिकरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार ने बताया कि मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का सिलसिला 15 अप्रैल से होल्कर कॉलेज में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण का पहला सत्र 19 अप्रैल तक चलेगा। इसमें लगभग 10 हजार मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि मतदान कर्मियों की योग्यता जाँचने के लिए नवाचार करते हुये ऑनलाईन परीक्षा की व्यवस्था की गई है। पहले दिन आयोजित प्रशिक्षण में 1967 मतदान कर्मी शामिल हुये। इनमें से शत-प्रतिशत अंकों के साथ 994 मतदान कर्मी उत्तीर्ण हुये। साथ ही 405 मतदान कर्मियों को 90 प्रतिशत, 262 को 80 प्रतिशत, 150 को 70 प्रतिशत, 91 को 60 प्रतिशत तथा 47 को 50 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये। इससे नीचे के 18 मतदान कर्मियों को फेल माना गया। इन्हें 19 अप्रैल को पुन: प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतदान में किसी भी तरह की गलती नही हो इसको देखते हुये बहुत ही सूक्ष्मता के साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रयास यह है कि चुनाव ड्यूटी में किसी भी तरह की गलती नही हो। प्रशिक्षण के तत्काल बाद ऑनलाईन परीक्षा की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह द्वारा चुनाव शुद्ध रूप से और बिना गलती के कराने के लिए यह नवाचार किया गया है।