इंदौर : इंदौर जिले में हरियाली महोत्सव के अंतर्गत पौध रोपण का कार्य तेजी जारी है। इंदौर जिले के वन परिक्षेत्र चोरल के ग्राम तलाई में सी.एस. आर. योजना अंतर्गत सीप्ला लिमिटेड कंपनी के सौजन्य से विभिन्न प्रजातियों के 20 हजार 800 पौधों का रोपण शुक्रवार को किया गया। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी और वन मंडलाधिकारी नरेन्द्र पांडवा ने भी तलाई पहुंचकर पौध रोपण किया।
इस अवसर पर सीप्ला लिमिटेड कंपनी के एक्जिकेटिव वाइस प्रेसिडेंट संदीप रखटाटे और वाइस प्रेसिडेंट आशीष जित्सी भी मौजूद थे। इनके साथ ही कंपनी के 200 कर्मचारियों ने भी पौध कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वन परिक्षेत्र चोरल अंतर्गत तलाई में सी.एस.आर.योजना अंतर्गत सीप्ला लिमिटेंड कम्पनी इंदौर के सौजन्य से 20 हजार 800 विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया।
जिसमें वन प्रजाति, फलदार प्रजाति, औषधी प्रजाति एवं संकटापन प्रजातियों सहित कुल 50 प्रजातियों के पौधें रोपित किये गये। सीप्ला कम्पनी द्वारा वनो की वृद्धि एवं उन्नति किये जाने की दृष्टि से अनुकरणीय कार्य प्रारंभ किया गया है। सीप्ला कम्पनी द्वारा किये गये उक्त कार्य की सराहना कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी ने की। उक्त कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन एवं वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा भी भाग लेकर पौधों का रोपण किया गया।