निर्माणाधीन कला संकुल भवन में होगा 600+ क्षमता का सभा ग्रह, 300 का थिएटर रूम

Share on:

इंदौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एमजी रोड पर निर्माणाधीन कला संकुल भवन(Kala Sankul Bhawan) का आज पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, कलेक्टर मनीष सिंह, स्मार्ट सिटी कार्यपालक निर्देशक एवं निगम आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा निरीक्षण किया गया।

इस मौके पर स्मार्ट सिटी सीईओ श्री ऋषभ गुप्ता, अधीक्षण यंत्री श्री डीआर लोधी, सहायक यंत्री श्री सौरभ महेश्वरी, पूर्व एमआईसी सदस्य श्री सुधीर देगड़े, कला साहित्य जगत के श्री श्री राम जोशी, श्री सत्यनारायण व्यास, श्री अनिल चापेकर, श्री तपन शर्मा, श्री सुशील गोयल, श्री दांडेकर एवं अन्य उपस्थित थे।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत निर्माण दिन कला संकुल के योजना एवं किए गए कार्यों के संबंध में स्मार्ट सिटी सीईओ श्री ऋषभ गुप्ता द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए कला जगत, साहित्यकार एवं रंगकर्मी विशेषज्ञों को निर्माणाधीन भवन का अवलोकन भी कराया गया।

must read: टंट्या भील (भंवरकुआं) चौराहे का योजनाबद्ध रूप से होगा विकास

स्मार्ट सिटी कार्यपालक निर्देशक एवं निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा बताया गया कि एमजी रोड पर निर्माणाधीन कला संकुल भवन में 600 से अधिक क्षमता की सभा ग्रह का निर्माण, 300 क्षमता के थिएटर रूम के साथ ही रेस्टोरेंट, फोटोग्राफिक्स गैलरी, दुकाने, बहुउद्देशीय हॉल, लाइब्रेरी, नृत्य एवं नाटक कक्ष, डोरमैनट्री, शयन कक्ष एवं ग्रीन रूम, प्रैक्टिस हॉल मल्टीपरपज हॉल का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही कला संकुल भवन में 5 लिफ्ट का भी निर्माण किया जा रहा है। नाट्य कर्मी रंगकर्मी एवं दर्शकों के साथ ही दिव्यांग जनों के लिए भी बाथरूम का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 4 महिला हेतु एवं 4 पुरुषों हेतु शौचालय का निर्माण किया गया है। साथ ही कला संकुल भवन में आने वालों के लिए 80 फोर व्हीलर 120 से अधिक टू व्हीलर पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।

must read: पोल खोल: खुले मंचों से राशन खोरों को सस्पेंड करने वाले शिवराज, अपना रहे दोहरी निति? कांग्रेस ने दिए बड़े सबूत, जरूर पढ़े

पूर्व स्पीकर श्रीमती महाजन द्वारा कला संकुल में प्रवेश हेतु एमजी रोड की ओर से प्रवेश के साथ ही नगर निगम रोड की ओर से भी प्रवेश की व्यवस्था रखने के संबंध में चर्चा की गई। इसके साथ ही माननीय पूर्व स्पीकर द्वारा कला संकुल के संबंध में दिए गए सुझावों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं आयुक्त द्वारा संबंधित ओं को कार्य करने के संबंध में भी निर्देश दिए गए।