कोरोना का बेकाबू आतंक! 24 घंटों में 4 हजार से ज्‍यादा मौत, 4.1 लाख पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

Ayushi
Published on:
corona virus

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश भर में आतंक मचा रखा है। हर कोई इसके चंगुल से बचना चाहता है लेकिन ऐसा नहीं कर पा रहा। धीरे धीरे हर कोई इसकी चपेट में आते जा रहा हैं। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4 लाख के पार जा रहा है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना के 4 लाख 1 हजार 228 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं पहली बार मौत का आंकड़ा 4 हजार को पार कर गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 4191 लोगों की मौत हुई है जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।

जानकारी के अनुसार, देश में कोरोना की दूसरी लहर ने तांडव मचा रखा है। लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अब मौत का आंकड़ा 4 हजार को पार कर गया है। 25 दिन पहले जहां कोरोना मरीजों की संख्‍या 1 हजार थी। 13 अप्रैल को मौतों की संख्या 1 हजार को पार किया था जबकि 2 हजार की संख्या 20 अप्रैल और 3 हजार का आंकड़ा 27 अप्रैल को पार कर गई थी। वहीं पिछले 10 दिन के अंदर कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़े ने 4 हजार को भी पार कर लिया है।

बता दे, भारत में सबसे ज्यादा महाराष्‍ट्र प्रभावित दिखाई दे रहा है। दरअसल, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 54,022 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,96,758 हो गई है। वहीं संक्रमण से 898 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक 74,413 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई में संक्रमण के 3040 नए मामले आए तथा 71 और मरीजों की मौत हो गई। साथ ही अब पुणे, नासिक, कोल्हापुर और सांगली जिलों में चारों शहरों की तुलना में ग्रामीण इलाके से संक्रमण के ज्यादा मामले आ रहे हैं।