उमेश यादव ने पत्नी के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए, भस्म आरती में हुए शामिल

Deepak Meena
Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शनिवार तड़के अपनी पत्नी तानिया वाधवा के साथ मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन किए। उमेश यादव ने भस्म आरती में भी भाग लिया, जो कि महाकालेश्वर मंदिर में एक विशेष पूजा है।

उन्होंने भगवान महाकाल का पूजन और अभिषेक भी किया। मीडिया से बातचीत में उमेश यादव ने कहा कि उन्हें महाकाल मंदिर आकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि महाकाल के दर्शन करने से उन्हें अत्यधिक आनंद और शांति का अनुभव हुआ।

उमेश यादव से पहले भी कई प्रसिद्ध क्रिकेटर महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करने आ चुके हैं। उमेश यादव से पहले भी कई क्रिकेटर बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं। पिछले साल इंदौर में क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने आई भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों ने उज्जैन आकर बाबा महाकाल के दर्शन किए थे।