इंदौर : जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की पहल पर उमड़ीखेड़ा में एडवेंचर पार्क विकसित किए जाने की योजना बनायी जा रही है। आज रालामंडल में आयोजित बैठक में इस विषय पर भी विचार विमर्श किया गया। वन मंत्री श्री विजय शाह को इस संबंध में मंत्री श्री सिलावट ने विस्तार से जानकारी दी। बैठक में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर श्री मनीष सिंह भी उपस्थित थे। बैठक में यह तय किया गया कि उमड़ीखेड़ा में वॉकिंग ट्रेल और साइकिलिंग ट्रैक बनाया जाए।
उमड़ीखेड़ा के विकास की संपूर्ण कार्ययोजना बनाने के लिए कलेक्टर इंदौर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में पाँच सदस्यीय कमेटी गठित करने का भी निर्णय लिया गया। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि तीन जुलाई के बाद वे संबंधित अधिकारियों के साथ इस स्थान का विस्तृत निरीक्षण करेंगे।