उमरिया : बीती रात उमरिया के खजुरा नाला क्षेत्र में , एक भयानक हादसा हुआ, जिसमें एक अनियंत्रित बुलेरो सड़क से उतरकर निर्माणाधीन मकान से टकरा गई। इस हादसे में वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, बुलेरो तेज रफ्तार से चल रही थी, जिसके कारण चालक का नियंत्रण खो गया और वह सड़क से नीचे उतर गई। इसके बाद, वाहन लगभग 15 फीट नीचे गिरकर सुरेश जायसवाल के निर्माणाधीन मकान से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन की तेज गति और मकान से टकराने के कारण तीनों सवारों को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि, मृतक तीनों लोग रेत खनन कंपनी के कर्मचारी थे और रात में खदान से लौट रहे थे। बुलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने टक्कर के बाद मकान की दीवार को भी तोड़ दिया। दीवार में लगभग 6 फीट बाई 6 फीट का छेद हो गया और बुलेरो दीवार को फोड़कर अंदर समा गई।