उमर ख़ालिद फिर गिरफ़्तार, इस कारण पुलिस रिमांड पर

Share on:

नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानी कि जेएनयू के पूर्व छात्र उमर ख़ालिद की मुश्किलों में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है. दिल्ली हिंसा के मामले में गिरफ्तार उमर पर एक बार फिर दिल्ली पुलिस ने शिकंजा कसा है और उमर को एक अन्य मामले में पुनः गिरफ़्तार कर लिया गया है. साथ ही उमर ख़ालिद को 3 दिन की रिमांड पर लिया गया है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि क्राइम ब्रांच ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के पूर्व छात्र उमर खालिद को एफआईआर नंबर 101/20 के मामले में अरेस्ट किया है. जिस मामले में उमर की गिरफ्तारी हुई है, वह आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन से संबंधित है.

बता दें इससे पहले उमर की गिरफ्तारी 13 सितंबर को हुई थी. जहां उसे 10 दिन तक यानी कि 24 सितंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया था. इस अवधि के समाप्त होते ही उस पर तेजी से शिकंजा कसा गया और उमर ख़ालिद को 22 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया. हालांकि इसके बीच अब उसकी मुश्किलें फिर एक बार बढ़ गई है. उमर पर हिंसा भड़काने, भड़काऊ भाषण देने, साजिश रचने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं.