हरदा हादसे को लेकर उमा भारती का चौकानें वाला बयान, कहा- हरदा हमेशा से सिमी का गढ़ रहा, आतंकी साजिश की आशंका

Share on:

हरदा में हुए भीषण आग हादसे को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। पक्ष-विपक्ष इस हादसे को लेकर एक-दूसरे पर सवाल उठा रहे है। इसी बीच प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने हरदा हादसे को आतंकी साजिश बताते हुए कहा कि हरदा हमेशा से सिमी का गढ़ रहा है। अवैध स्थान पर इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री का होना सरकार के लिए जांच का विषय है। इलाके में पहले भी सिमी के लोगों की गतिविधियां रही हैं।

इसके साथ उन्होंने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो पूरे स्वर्ण मंदिर में बारूद भरा था। इसी के साथ उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि हरदा की दुर्घटना बहुत दुःखद है, इसकी गहराई से जांच हो तथा सबको उचित मुआवजा मिले। शोकाकुल परिवारों के दुःख में शामिल हूं। मृतकों को श्रद्धांजलि, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

हरदा में हुए इस खौफनाक मंजर के बाद राज्य और केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों और घायलों को मुआवजा यानी सहायता राशि देने को कहा है। राज्य सरकार ने 4-4 लाख और केंद्र सरकार ने 2-2 लाख रुपए देने का वादा किया है। माना का रहा है कि इस हादसे में अभी तक करीब 11 लोगों की मौत और 220 से अधिक घायल होने की खबर सामने आयी है। इस हादसे को लेकर कांग्रेस भी बीजेपी पर सवाल उठा रही है।

इसी बीच कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा की हरदा पटाखा फैक्ट्री का मालिक भाजपा नेता है, इनकी ब्लैक लिस्टेड फैक्ट्री एक बड़े कद्दावर नेता के संरक्षण में चल रही थी। इसी के जवाब में बीजेपी के पूर्व मंत्री कमल पटेल का कहना है कि हमने दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस हम पर आरोप लगा रही है। हमारा दोषियों से कोई वास्ता नहीं है। ये कांग्रेस के पदाधिकारी हैं। इस हादसे को लेकर अब सियासी घमासान शुरू हो चूका है।