जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर उमा भारती का बड़ा बयान, कहा – जन आशीर्वाद यात्रा में मुझे नहीं बुलाया गया, मुझे तो अब डर है सरकार बनने के बाद पूछेंगे की नहीं

RitikRajput
Published on:

Bhopal : मध्यप्रदेश में आज से भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू हुई है। इसे लेकर उमा भारती ने एक बड़ा बयान दिया है। यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि, जन आशीर्वाद यात्रा में मुझे नहीं बुलाया गया। मुझे तो अब डर है सरकार बनने के बाद यह मुझे पूछेंगे की नहीं।

बता दे कि जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट से हुआ। यात्रा के इस पहले चरण में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भगवान कामतानाथ के दर्शन और पूजन-अर्चन कर यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया है। जिसे लेकर अब उमा भारती का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमे उन्होंने कहा कि, जन आशीवार्द यात्रा के लिए मुझे निमंत्रण नहीं दिया गया, कोई बात नहीं। अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकार बनवाई, मैंने भी बनवाई प्रचार किया, मेरा ध्यान रखना था, नहीं रखा, मुझे निमंत्रण नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मुझे तो अब डर है सरकार बनने के बाद यह मुझे पूछेंगे की नहीं।

CM शिवराज सिंह चौहान और MP BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा ने खजुराहो एयरपोर्ट पर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा को रिसीव किया था। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी स्वागत किया था।

यह यात्रा का पहला चरण सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के मझगवां के पास मिचकुरिन गांव से शुरू होगा, इस दौरान प्रदेश संगठन प्रभारी मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और सतना सांसद गणेश सिंह भी मौजूद रहें।

इस यात्रा के माध्यम से भाजपा प्रदेश के चुनाव प्रचार में जुटी है और जन आशीर्वाद जुटाने का भी प्रयास कर सकती है। चुनाव के प्रति उनकी गूंथा रही यह यात्रा राज्य के राजनीतिक मानकों को बढ़ावा देने का काम भी कर सकती है।