उमा भारती ने वीडी शर्मा को लिखा पत्र, बीजेपी से मांगे 19 टिकट

bhawna_ghamasan
Published on:

भारतीय जनता पार्टी में अपना अच्छा खासा नाम चलाने वाली नेता व प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के नाम से एक पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। आपको बता दें उमा भारती ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को यह पत्रलिखा है। इस पत्र में पूर्व सीएम उमा भारती ने लिखा है कि कुछ और नाम में अगली सूची में भेजूंगी पूर्व सीएम भारती के इस पत्र ने मध्य प्रदेश भाजपा की सियासत में हलचल मचा दी है।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने समर्थकों के लिए जो 19 टिकट मांगे हैं उनमें सीहोर विधानसभा से गौरव सन्नी महाजन, छतरपुर व राजनगर से बाला पटेल, निवाड़ी से अखिलेश अयाची, सागर देवी से दीवान अर्जुन सिंह, पोहरी से नरेंद्र बिरथरे, भोपाल दक्षिण पश्चिम से शैलेंद्र शर्मा, भिंड मेहगांव से देवेंद्र सिंह नरवरिया, लहार से रसाल सिंह, उज्जैन बडनगर से संजय पटेल चिकली वाले, बैतूल प्रॉपर से योगी खंडेवाल, गंजबसौदा से हरिसिंह कक्काजी, बहौरी बंद से राकेश पटेल, जबलपुर उत्तर मध्य से शरद अग्रवाल, खरगोन कसरावर से वीरेंद्र पाटीदार, सतना से ममता पांडे, इच्छावर से डॉक्टर अजय सिंह पटेल, सांची से मुदित शेजवार, डिंडोरी से दुलीचंद उरैती शामिल है।