‘प्राण प्रतिष्ठा’ में गले लगकर रो पड़ी उमा भारती-साध्वी ऋतंभरा, आंदोलन में रही थी मुख्य भूमिका

Shivani Rathore
Published on:

Ram Mandir Live : हिन्दुओं के लिए आज बड़ा ही ख़ुशी का दिन है. 500 वर्षों के कठिन तप के बाद आज आखिकार ‘रामलला’ अयोध्या के सिंहासन पर विराजित हो चुके है. बता दे कि देश के पीएम मोदी ने आज प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही रामलला की पूजा अर्जन कर आरती उतारी. उसी के साथ मंदिर का प्राण प्रतिष्ठान कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान एक बेहद भावुक कर देनी वाली तस्वीर भी सामने आई है. इस तस्वीर में आप देखेंगे कि कैसे साध्वी ऋतंभरा और मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती गले लगकर रट हुए दिखाई दे रही है.

दरअसल, राम मंदिर आंदोलन से लेकर भव्य मंदिर के सपने साकार होने तक सफर की साक्षी रही बीजेपी नेता उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा जब अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठान कार्यक्रम के दौरान मिली तो दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया। गले लगते ही दोनों की आँखों से आंसू निकल पड़े और वे खुद को रोने से नहीं रोक पाई.