Ukraine-Russia: रूस ने किया फिर सीजफायर का ऐलान, 61 अस्पतालों को नष्ट भी किया

Share on:

नई दिल्ली। रूस ने यूक्रेन में बुधवार की सुबह एक बार फिर सीजफायर (ceasefire) करने का ऐलान किया है। बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का बुधवार के दिन 14 वां दिन है। इधर रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों में तबाही मचाते हुए साठ से अधिक अस्पतालों hospitals को भी पूरी तरह से नष्ट कर दिया है।

यह भी पढ़े – लगातार कमजोर हो रहे Lalu Yadav, करवाना पड़ सकता है डायलिसिस

गौरतलब है कि रूस ने दो दिन पहले से भी सीजफायर किया था लेकिन यूक्रेन का यह आरोप है कि रूस अपने वादे पर कायम नहीं है तथा सीजफायर के बाद भी रूस की सेना लगातार हमले कर रही है। कई रिहायशी इलाकों रूस की सेना ने नष्ट कर दिया है तथा नागरिकों की मौत भी लगातार हो रही है। हालांकि यूक्रेन के भी नागरिक देश को छोड़कर अपनी जान बचा रहे है। इसके अलावा जिन शहरों में बीते दो दिनों के दौरान रूस ने युद्ध विराम किया है वहां भी फंसे हुए विदेशी नागरिकों के साथ ही भारतीय विद्यार्थियों को भी बाहर निकलने का मौका मिल गया है और ये सभी किसी तरह से बाहर निकलने लगे है।
इन शहरों  में सीजफायर

बुधवार के दिन रूस ने यूक्रेन के जिन शहरों में सीजफायर करने की घोषणा की है उनमें सुमी, खार्किव, मारियुपोल, चेर्नीहीव और जपोरियाजिया शहर शामिल है।

यह भी पढ़े – नाश्तें में खाए ये Foods, भाग जायेगी शरीर की कमजोरी

यूक्रेन के समर्थन में पोलैंड Poland उतरा

रूसी सेना द्वारा लगातार किए जा रहे हमले के बीच पोलैंड ने यूक्रेन की मदद Ukraine’s help करने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार पोलैंड ने कहा है कि वह अपने यहां के सभी मिग 29 फाइटर प्लेन mig 29 fighter plane यूक्रेन को देगा ताकि वहां की सेना रूसी सेना से मुकाबला कर सकें।

रेडक्रॉस भारत की मदद के लिए आगे आया –

इधर रेडक्रॉस Red Cross भी भारत की मदद के लिए आगे आया है। बताया गया है कि रेडक्रॉस ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों Indian students को बाहर निकालने में मदद की है। मंगलवार की रात तक सुमी शहर से 6 सौ से अधिक भारतीय विद्यार्थी बाहर निकले है। बता दें कि सुमी शहर में दोनों देशों की सेनाओं में जंग जारी है तथा पूरा शहर नष्ट होने की कगार पर पहुंच गया है।