UK ने कोरोना वैक्सीन को दी मंजूरी, ब्रिटेन में अगले हफ्ते से शुरू होगा टीकाकरण

Share on:

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दुनियाभर में इसकी वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया जारी है लेकिन अभी तक किसी के भी हाथ सफलता नहीं लग पाई है। लेकिन अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि यूनाइटेड किंगडम ने फाइजर और बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। जी हां यूनाइटेड किंगडम कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला पश्चिमी देश बन गया है। आपको बता दे, अमेरिका और यूरोपीय संघ के फैसले से पहले फाइजर और बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अगले हफ्ते से ब्रिटेन में शुरू होगा।

इसका मतलब ये है कि ये वैक्सीन अगले हफ्ते से ब्रिटेन में उपलब्ध होगी। जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले ही फाइजर कंपनी ने ये ऐलान किया था कि लैब में कोरोना की ऐसी वैक्सीन बनाई गई है जो 96 प्रतिशत असरदार है। इसके लिए कल ही जर्मनी की बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी बायोएनटेक और उसकी अमेरिकी साझेदार फाइजर ने यूरोपिया संघ के सामने वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए औपचारिक आवेदन दिया था। जिसको मंजूरी दी जा चुकी हैं।

जानकारी के अनुसार अब ये एजेंसियां ये तय करने की प्रक्रिया में है कि क्या ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कठोर सुरक्षा मानकों को पूरा करती है या नहीं। इसको लेकर ब्रिटेन के मंत्री नादिम जहावी द्वारा बताया गया है कि अगर सब कुछ योजना के अनुसार होता है और फाइजर और बायोएनटेक द्वारा विकसित वैक्सीन को प्राधिकरण की मंजूरी मिलती है तो उसके कुछ ही घंटों में वैक्सीन का वितरण और टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।