रूपाणी के गुजरात में ‘भारत बंद’ नहीं, कहा- अगर जबरदस्ती की तो…’

Akanksha
Published on:

बीते 12 दिनों से केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे पंजाब और हरियाणा के किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. किसानों के भारत बंद को देश के कई विपक्षी दलों का भी अब तक समर्थन प्राप्त हो चुका है. अब भारत बंद में महज कुछ घंटों का समय शेष रह गया है. किसानों ने कहा है कि मंगलवार सुबह 8 बजे से दोपहर तीन बजे तक चक्का जाम किया जाएगा. इसी बीच गुजरात के सीएम विजय रूपानी ने एक बड़ा बयान दिया है.

रूपानी ने साफ़ कह दिया है कि गुजरात में भारत बंद नहीं होगा. वहीं अगर इसे लेकर अगर कोई जबरदस्ती करता भी है तो फिर उस पर कार्रवाई की जाएगी. गुजरात के सीएम विजय इस दौरान विपक्ष पर भी बरसते हुए नज़र आए. उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसान अंदोलन में किसान नेताओं ने कहा था कि वह किसी राजनीतिक दल को जोड़ेंगे नहीं. कांग्रेस अपने अस्तित्व को बचा नहीं पाई है.

कांग्रेस पर भड़कते हुए विजय ने कहा कि न तो कांग्रेस को जनता का समर्थन है. न तो वह जनता है और न ही वह कोई संगठन है. कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का कहना था कि वो मंडी एक्ट को नाबूद करेंगे. इससे पहले चुनावी पत्र में कहा था कि एमएसपी को हटाया जाएगा. उन्होंने प्रदेश में भारत बंद को लेकर फायदा उठाने वालों पर बरसते हुए कहा कि गुजरात में अगर कोई भी जबरदस्ती बंद करवाने के लिये निकलेगा तो उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें कि किसानों के मुद्दे को लेकर भारत सरकार और किसानों के बीच अब तक पांच दौर की वार्ता हो चुकी है. 5 दिसंबर को आख़िरी बार किसानों और सरकार के बीच बैठक हुई थी, हालांकि उस बैठक में भी कोई हल नहीं निकल सका. इसी बीच किसानों ने भारत बंद का एलान किया था. वहीं किसानों और सरकार के बीच अगले दौर की वार्ता 9 दिसंबर को होगी.