उज्जैन का नामी व्यक्ति सौतेले बेटे से गलत काम करने के मामले में गिरफ्तार

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : उज्जैन के ख्यातनाम परिवार से जुड़े भरत पिता जगदीश जोशी के खिलाफ सांवेर पुलिस ने उसके सौतेले बेटे से गलत काम करने के मामले में गिरफ्तार किया है। कुकर्मी भरत अपनी दूसरी पत्नी के बेटे से कई महीनों तक गलत काम करता रहा।

पीड़ित 9 साल के बेटे ने घटना अपनी माँ को बताई जिसके बाद बच्चे ने माँ के साथ आकर सांवेर थाने ओर घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले में धारा 377 , 323 , 506 सहित पॉस्को एक्ट में मामला दर्जकर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कल पुलिस न्यायालय मे पेश करेगी।

आरोपी भरत पिता जगदीश जोशी उज्जैन के ख्यातनाम परिवार से ताल्लुक रखता है और उसके परिवार की गिनती शहर के नामी लोगो ने होती है। ऐसे के अपने ही सौतेले बेटे के साथ हुई हरकत के बाद शहरभर में परिवार की इज्जत को धूमिल कर दिया है।