उज्जैन: कोरोनाकाल में अब खुल सकेंगे सिनेमाघर, शर्तानुसार मिली अनुमति

Akanksha
Published on:
ashish singh

उज्जैन 19 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह द्वारा उज्जैन जिले की राजस्व सीमा के अन्तर्गत स्थित सिनेमाघरों को सशर्त खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। सिनेमाघर संचालकों को निर्देश दिये गये हैं कि वे भारत सरकार गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार सिनेमाघरों के रिओपनिंग के लिये 30 सितम्बर 2020 को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के सम्बन्ध में एवं सिनेमाघर खोलने के सम्बन्ध में जारी की गई गाईड लाइन का अक्षरश: पालन करें। इसी के साथ भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 6 अक्टूबर 2020 को जारी किये गये समस्त निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जाना अनिवार्य है। कलेक्टर ने इसी के साथ समय-समय पर मध्य प्रदेश शासन, जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा जारी निर्देशों का पालन, विश्व स्वास्थ्य संगठन भारत सरकार एवं राज्य …
उज्जैन नगरीय क्षेत्र में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों का सत्यापन होगा

कलेक्टर आशीष सिंह ने आज समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा तथा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने:-

•    खाद्य एवं औषधी प्रशासन के निरीक्षकों को निर्देश दिये हैं कि वे खाद्य अपमिश्रण रोकने के लिये प्रभावी कार्यवाही करते हुए अधिक से अधिक सेम्पल लेकर जांच के लिये भेजें।

•    उन्होंने साथ ही यह निर्देश भी दिये हैं कि जांच रिपोर्ट समय पर प्राप्त हो, यह सुनिश्चित करने के लिये उनकी ओर से भोपाल वरिष्ठ अधिकारी को डीओ लेटर लिखा जाये।

•    बैठक में उज्जैन नगरीय क्षेत्र के किसी एक वार्ड से बीपीएल सूची के नामों का सत्यापन का कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये हैं। एक …
नेहरू युवा केन्द्र की जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

नेहरू युवा केन्द्र की जिला सलाहकार समिति की बैठक आज कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी वर्ष के लिये निर्धारित आठ लाख के बजट का अनुमोदन किया गया। कलेक्टर ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की तथा जिला प्रशासन के अन्य विभागों से आवश्यक सहयोग लेने को कहा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अंकित अस्थाना, नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक अभिलाश सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

चौबीस घंटे के दौरान 3 तहसीलों में वर्षा हुई

उज्जैन जिले की तीन तहसीलों में पिछले चौबीस घंटे के दौरान वर्षा हुई है। इस दौरान खाचरौद तहसील में 70, नागदा में 48 और उज्जैन तहसील में 8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार अभी तक जिले में औसत 1131.7 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है।

कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष अभी तक उज्जैन तहसील में 1355, घट्टिया में 1090, खाचरौद में 1130, नागदा में 1059, बड़नगर में 1249, महिदपुर में 862 और तराना तहसील में 1177 मिमी वर्षा हुई है।