उज्जैन : बच्चों के क्रिकेट खेलने से प्रिंसिपल हुए इतने ज्यादा नाराज, उसी बेट से कर दी छात्रों की पिटाई

Deepak Meena
Published on:

Ujjain: स्कूल में बच्चे पढ़ाई करने के साथ मस्ती भी करते हैं, जिनकी शिकायत आए दिन बच्चों के माता-पिता के पास पहुंच जाती है, लेकिन ऐसे कई मामले भी सामने आते हैं, जिसमें मास्टर द्वारा बच्चों के साथ बेहरहमी से मार पीट की जाती है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला उज्जैन से सामने आया हैं।

बता दें कि, उज्जैन के खेड़ा खजुरिया के स्कूल के प्रिंसिपल बच्चों के क्रिकेट खेलने से इतने ज्यादा नाराज हो गए कि उस बेट से ही बच्चों की पिटाई कर दी पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से क्लास में ही प्रिंसिपल बच्चों को बेट से पीट रहे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रिंसिपल बच्चों की पिटाई कर रहे हैं। इस दौरान बच्चे प्रिंसिपल से माफी भी मांगते हुए नजर आते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी प्रिंसिपल बच्चों की एक नहीं सुनते और मारना बंद नहीं करते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अब इस पर एक्शन लिए जाने की बात हो रही है।

वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि यह वीडियो आज का नहीं है पुराना है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले की शिकायत शिक्षा विभाग से की गई है, वहीं इसको लेकर शिक्षा विभाग के एडीपीसी गिरीश तिवारी का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जिन बच्चों के साथ मारपीट हुई है उनके माता-पिता ने कोई शिकायत नहीं की है।