उज्जैन: धर्मशाला विवाद में दो पक्षों के बीच पथराव, 18 घायल

Deepak Meena
Published on:

उज्जैन : धार्मिक नगरी उज्जैन में एक अप्रिय घटना सामने आई। बता दें कि, खचरोद तहसील के उज्जैन दरवाजा रतलाम मार्ग पर स्थित एक धर्मशाला को लेकर भील समाज के दो परिवारों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ, जिसमें करीब 18 लोग घायल हो गए।

घटना के अनुसार, रविवार को दोनों परिवारों के सदस्य एक शादी समारोह में शामिल हुए थे। यहीं किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खाचरौद थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि धर्मशाला को लेकर यह विवाद पहले से चल रहा था और मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है।

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों को एक दूसरे पर पथराव करते हुए देखा जा सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।