Ujjain: भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल को चढ़ाया चांदी का मुकुट, देखें वायरल वीडियो

Suruchi
Published on:

उज्जैन। उज्जैन के महाकाल मंदिर में आज सुबह एक भक्त ने बाबा महकाल को चांदी का मुकुट पहनाया गया है। उस भक्त ने ये भेंट उनको अपनी मनोकामना पूरी होने पर अर्पित की गई। बता दें इससे पहले भी कई भक्तों ने बाबा महाकाल को मुकुट चांदी के आभूषण के साथ साथ अन्य कीमती चीजें दी है। उज्जैन का ये मंदिर देशभर में भगवान भोलेनाथ के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है।

यहां पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सारी मनोकामना पूर्ण होती है। बाबा महाकाल का ये मंदिर दक्षिणी मुखी हैं। इस दक्षिण दिशा को मृत्यु की दिशा माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि यहां जो भी दर्शन के लिए सच्चे मन से आता है उसको अकाल मृत्यु से भय नहीं रहता है। इसलिए बाबा महाकाल को मृत्यु का स्वामी भी कहा जाता है।

बता दे धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद से ही देश-विदेश से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। महाकाल मंदिर में सुबह 6 बजे से दर्शनार्थियों के दर्शन करने का सिलसिला शुरू होता है जो लगातार शयन आरती के बाद समाप्त होता है। इसी क्रम में दर्शन करने के लिए पूरी दुनिया से आए श्रद्धालु महाकाल लोक से दर्शन करने के लिए प्रवेश करते हैं और बाबा महाकाल के दर्शन के पश्चात महाकाल लोक में लगी मूर्तियां और स्तंभों को निहारते हुए सेल्फी भी लेते हैं।