Site icon Ghamasan News

उज्जैन : दुष्कर्म के आरोपी के घर चला प्रशासन का बुलडोजर, तस्वीरें आई सामने

उज्जैन : दुष्कर्म के आरोपी के घर चला प्रशासन का बुलडोजर, तस्वीरें आई सामने

उज्जैन में मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में आज प्रशासन द्वारा आरोपी के घर को बुलडोजर की मदद से तोड़ दिया गया है। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन और लोग मौके पर मौजूद रहे। आपको बता दें कि, आरोपी ऑटो ड्राइवर को पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि, उज्जैन से 25 सितंबर को आई खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया था। बच्ची के साथ हुई अपराध के बाद पूरे प्रदेश में रोष था और सभी गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाना चाहते थे। ऐसे में पुलिस ने भी दिन रात मेहनत करते हुए। इस पूरे मामले को सुलझाया और आरोपी को सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ लिया।

बता दें कि, आरोपी का नाम भरत सोनी जिसका पूरा परिवार उज्जैन में रहता है। घर चलाने के लिए पिता भी ऑटो रिक्शा चलाते है, लेकिन बेटे की इस करतूतों का खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ रहा है। आज प्रशासन द्वारा आरोपी के घर को तोड़ दिया गया है पूरा परिवार उज्जैन में सरकारी जमीन पर रह रहा था लेकिन अब सब रोड पर आ गए हैं।

Exit mobile version