Site icon Ghamasan News

Ujjain News : जिस योजना से ‘नाम’ कमाया, उसी में रिश्वत लेते ‘निधि मिश्रा’ रंगेहाथ गिरफ्तार

Ujjain News : जिस योजना से 'नाम' कमाया, उसी में रिश्वत लेते 'निधि मिश्रा' रंगेहाथ गिरफ्तार

उज्जैन से इस वक्त की एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. जी हां, आपको बता दे कि जिस महिला इंजीनियर को आपने ‘जल जीवन मिशन योजना के तहत ‘हीरों’ बनते हुए देखा था अब वहीं महिला इंजीनियर 60 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार की गई है.

बता दे कि ये महिला इंजीनियर उज्जैन के पीएचई विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत है, जिसका नाम निधि मिश्रा बताया जा रहा है. बेहद शर्मनाक बात यह है इस मामले में कि जिस विभाग ने उनका नाम रोशन किया था उसी विभाग में उन्होंने रिश्वत लेकर अपने आपको रिश्वतखोर की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है.

उज्जैन में यह बड़ी कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस ने की और निधि मिश्रा को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला 3 जून का बताया जा रहा है जब निधि ने एक फरियादी से नल जल योजना के तहत ठेकेदार के नाम पर 10 लाख रुपये देने की मांग की थी, जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकयुक्त पुलिस को कर दी थी. उसके बाद सख्ते में आई लोकायुक्त टीम ने ये कार्रवाई की और निधि मिश्रा को 60 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा.

Exit mobile version