Site icon Ghamasan News

बड़ी खबर: महाकाल मंदिर में श्रद्धालु की मौत से मचा हड़कंप

बड़ी खबर: महाकाल मंदिर में श्रद्धालु की मौत से मचा हड़कंप

Ujjjain News : प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है. ऐसे में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दर्शन करने पहुंचे एक शृद्धालु की अचानक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन कर शृद्धालु बाहर निकलकर आया और चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद उसने थोड़ी देर में दम तोड़ दिया.

अयोध्या से आया था ये ‘शृद्धालु’

बताया जा रहा है कि ये श्रद्धालु अयोध्या से बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचा था. हालांकि उज्जैन आने से पहले इस शख्स ने सीहोर कुबरेश्वरधाम में भी बाबा भोलेनाथ के दर्शन किये और वहां से उज्जैन के लिए रवाना हुआ.

मौत से मंदिर परिसर में मचा हड़कंप

अयोध्या से पहुंचे रामचरण नामक इस शख्स की मौत के बाद से मंदिर परिसर में मौजूद श्रृद्धालुओं के बीच हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. वहीं दूसरी ओर मृतक शख्स को पोस्टमार्टम के लिए निजी अस्पताल में भेज दिया गया है.

मृतक रामचरण परिवार के साथ आया था उज्जैन

मौके से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम रामचरण बताया जा रहा है, जो अयोध्या से अपने परिवार के साथ उज्जैन आया था. मृतक रामचरण के साथ उनकी भुआ और लगभग एक दर्जन अन्य साथी उज्जैन घूमने के लिए आये थे.

Exit mobile version