(Ujjain News) : उज्जैन के महाकाल मंदिर में अब तक VIP एंट्री से बड़े लोगों को और जिन्हें जल्दी दर्शन करना होते थे उन्हें एंट्री दी जाती है। ऐसे में अब जल्द ही इस मदिर को VIP कल्चर से मुक्त करने की तैयारियां की जा रही हैं। क्योंकि बाबा के दरबार में सभी भक्त एक बराबर है। ना कोई छोटा है ना कोई बड़ाम ना कोई खास है ना कोई आम। इसलिए अब हर किसी को एक समान तवज्जों दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक, इस बारे में प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर ने इसकी सिफारिश मुख्यमंत्री शिवराज से की है। सीएम ने इस पर सहमति दे दी है।
बताया जा रहा है कि महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंची प्रदेश की संस्कृति,पर्यटन धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने भी VIP कल्चर से हटकर आम श्रद्धालु की तरह दर्शन किए हैं। वह भी पहली बार बेरिकेडिंग के पीछे खड़ी हुईं और वहीं से दर्शन कर संदेश दिया की मंदिर में कोई भी वीआईपी नहीं है। जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही महाकाल मंदिर वीआईपी कल्चर के कारण सुर्खियों में रहा है। ऐसे में अब इसे इस कल्चर से जल्द ही मुक्त करने का फैसला लिया जा रहा हैं।
ये भी पढ़े: MP News: अब वैक्सीन लगवाने पर हर व्यक्ति को मिलेगा गिफ्ट, जीत सकते है टीवी और फ्रिज
मंत्री Usha Thakur की CM से सिफारिश –
बता दे कि उषा ठाकुर ने हाल ही में कहा है कि महाकाल मंदिर में वीआईपी कल्चर जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा। बिल्कुल इसी प्रकार दर्शन की सभी के लिए एक सी व्यवस्था रहेगी। आगे उन्होंने कहा मैंने इस संबंध में सीएम से सिफारिश की है। और उन्होंने भी इस पर सहमति दे दी है। जल्द ही मंदिर से वीआईपी कल्चर ख़त्म होना चाहिए।
जानकारी के मुताबिक, उसी दौरान मीडिया से बात करते हुए ठाकुर ने कहा है कि महाकाल मंदिर में सब भक्त हैं। कोई वीआईपी और कोई साधारण नहीं जो भी व्यवस्था होगी सबके लिए एक जैसी होगी। डेढ़ वर्ष से गर्भ गृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी रोक पर कहा है कि अगर वहां प्रवेश खोलेंगे तो सबके लिए खोलेंगे।
आगे बताते हुए ठाकुर ने उज्जैन में देश विरोधी नारे पर कहा है कि इस देश का संविधान अपने आप में मजबूत है। देश और प्रदेश की जनता विवेकशील है। सब देख रही है। वो जानती है कि राष्ट्र किसके हाथ में सुरक्षित है। देश विरोधी बख्शे नहीं जाएंगे। उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
हमें फेसबुक पर फॉलो करें: Ghamasan Facebook