उज्जैन। शहर में आकर्षक साज-सज्जा, सुविधाजनक बैठक व्यवस्था एवं टीकाकरण के बाद के समय में आधा घंटा रेस्ट करने के लिये सर्वसुविधायुक्त कक्ष के साथ उज्जैन शहर में 14 मॉडल टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गये हैं। नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने बताया कि कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर शहर में 14 आदर्श टीकाकरण केन्द्र तैयार किये गये हैं। इन टीकाकरण केन्द्रों में 21 जून को जाकर 18 से ऊपर आयु का कोई भी व्यक्ति कोरोना से सुरक्षा के लिये टीका लगवा सकेगा। आज शाम तक शहर में अधिकांश मॉडल टीकाकरण केन्द्र तैयार हो चुके थे। इनमें तिलक स्मृति धर्मशाला में स्टेज पर आकर्षक साज-सज्जा कर गणेशजी की मूर्ति स्थापित की गई है तथा आसपास गमले लगाकर इसको आकर्षक बनाया गया है।
इसी तरह झोन-6 में वेद नगर स्थित आनन्द भवन में बैठक के लिये सोफे एवं कालीन व आकर्षक फर्नीचर लगवाकर साज-सज्जा की गई है। यही नहीं परिसर के बाहर उत्सव का माहौल तैयार किया गया है। इसी तरह झोन-1 में पत्ती बाजार के वाल्मिकी कम्युनिटी हाल में भी आकर्षक टेन्ट, कुर्सियां एवं साज-सज्जा की गई है। सोंधिया राजपूत धर्मशाला में स्थापित वेक्सीनेशन सेन्टर में भी वेक्सीन लगवाने आने वाले व्यक्तियों को सुखद अहसास हो, इसके लिये सम्पूर्ण व्यवस्था एवं परिवेश को रंगीन बनाते हुए आकर्षक साज-सज्जा की गई है।
शहर में कुल 118 टीकाकरण केन्द्र
उल्लेखनीय है कि 21 जून को आयोजित टीकाकरण महाअभियान में उज्जैन शहर में कुल 118 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इनकी जानकारी इस प्रकार है-
झोन-1 में स्थापित टीकाकरण केन्द्र इस प्रकार हैं- पं दीनदयाल कम्युनिटी हाल पारस नगर, वीर सांवरकर कम्युनिटी हाल सिद्धवट मार्ग, सरस्वती स्कूल पीपलीनाका-01 सरस्वती स्कूल पीपलीनाका-02, शाउमावि नूतन इंदिरा नगर टीम-1 व 2, शाउमावि नयापुरा-2, अवंतिपुरा टीम-1 व 2, शाउमावि जीवाजीगंज, शाउमावि धानमंडी नयापुरा, मोढ़ चतुर्वेदी धर्मशाला उर्दूपुरा, हेला जमात कम्युनिटी हाल तिलेश्वर मार्ग, राजपूत धर्मशाला दानीगेट, शाउमावि मोहनपुरा, उम्मीद पब्लिक स्कूल जांसापुरा, वाल्मिकी कम्युनिटी हाल पत्ती बाजार, संत लीलाशाह धर्मशाला गीता कॉलोनी, सोंधिया राजपूत धर्मशाला गीता कालोनी।
झोन-2 में संजीवनी क्लिनिक खिलचीपुर, द्रोणाचार्य विद्यालय यादव नगर, शामावि कानीपुरा, शहीद नगर सामुदायिक भवन, शावि मोहन नगर, धर्मिष्टा विद्यालय मोहन नगर, शामावि पटेल नगर, मीणा समाज धर्मशाला अंकपात, मिर्चीनाला सामुदायिक भवन, बुरहानी हाल जमातखाना, शावि अब्दालपुरा, सामुदायिक मार्केट मछली मार्केट, शावि फाजलपुरा, सामुदायिक भवन महालक्ष्मी अपार्टमेंट के सामने, पुराना नगर निगम भवन, ओसवाल धर्मशाला, सोनी समाज धर्मशाला टीम-1 व 2, शावि पानदरिबा, लोकमान्य तिलक विद्यालय।
झोन-3 में कालिदास स्कूल कैलाश टाकीज, औदिच्य धर्मशाला तिलक स्मृति धर्मशाला, महामालव औदिच्य धर्मशाला क्षीर सागर, शालीग्राम तोमर स्कूल दौलतगंज टीम-1 व 2, लक्कड़गंज कम्युनिटी हाल टीम-1 व 2 यूनानी दवाखाना लोहे का पुल, बोहरा जमातखाना लोहे का पुल, रामी माली धर्मशाला, शामावि हरिफाटक ब्रिज के पास, मारू प्रजापत धर्मशाला, शा उर्दू स्कूल बेगमबाग, खागटिया कम्युनिटी हाल शाकमावि मदारगेट टीम-1 व 2, माधव सेवा न्यास भारत माता मन्दिर के पास, बेगम भवन जयसिंहपुरा, झोन-4 विष्णुपुरा सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य विभाग कार्यालय प्रकाश नगर, जीडीसी कालेज, आनन्द मंगल परिसर उदयन मार्ग, अंबेडकर मांगलिक भवन, निपुण मांगलिक परिसर, अनीस विला तीन बत्ती चौराहा, विद्या नगर कम्युनिटी हाल, सामुदायिक भवन शास्त्री नगर गली-2, सामुदायिक भवन बंगाली कालोनी, सरस्वती विद्या नगर क्रमांक-1 ऋषि नगर, सरस्वती शिशु मन्दिर क्रमांक-2 संस्कार भवन, शामावि दमदमा उदयन मार्ग, विक्रम नगर कम्युनिटी हाल रेलवे स्टेशन के सामने, झोन-5 में शाप्रास्कूल सांदीपनि नगर ढांचा भवन टीम-1 व 2, शास स्कूल विनोद मिल की चाल, डॉ अंबेडकर पुस्तकालय सामाजिक न्याय परिसर, वाल्मिकी कम्युनिटी हाल, जाल सेवा निकेतन स्कूल, कंचनपुरा कम्युनिटी हाल, कम्युनिटी हाल झोन 5 कार्यालय, शाहास्कूल पंवासा, शा मीडिल स्कूल पंवासा, गर्ल्स आईटीआई कालेज टीम-1 व 2, बायज आईटीआई कालेज ब्रिज के पास नगर निगम वर्कशाप डीपो चौराहा, झोन-6 शामावि हरिफाटक ब्रिज के नीचे टीम-1 व 2, पुरवैया धर्मशाला केशव नगर, हाट बाजार जिला पंचायत हाल हरिफाटक ब्रिज के पास, उत्कृष्ट विद्यालय शास्त्री नगर खेल मैदान के सामने टी-1 व 2, आदिम जाति संभागीय छात्रावास मॉडल स्कूल के पास सांवेर रोड, मॉडल हासे स्कूल सांवेर रोड, मित्र नगर शामा स्कूल नानाखेड़ा, झोन-6 कार्यालय नानाखेड़ा, एबीवीपी कार्यालय आनन्द भवन, पोलीटेक्निक कालेज देवास रोड महानन्दा नगर टीम-1 व 2, पुलिस लाईन हास्पिटल टीम-2, शक्करवासा शा स्कूल, शा स्कूल इंदिरा नगर नागझिरी, मलेरिया छात्रावास, शी लाउंस फ्रीगंज।
अतिरिक्त 13 सेन्टर
वेक्सीनेशन के लिये अतिरिक्त 13 सेन्टर स्थापित किये गये हैं, जिनमें इंडस्ट्रीयल एरिया आगर रोड, रेलवे कम्युनिटी हाल माल गोदाम, रेलवे लोको कालोनी, उज्जैन टेन्ट हाउस एसोसिएशन अग्रवाल धर्मशाला मोदी की गली पटनी बाजा र, लघु उद्योग भारती कार्यालय मक्सी रोड, पुलिस लाईन सामुदायिक भवन गेट-1 व 2, 32वी बटालियन टीम-1 व 2, इंडस्ट्रीयल एरिया देवास रोड, श्रीजी पोलीमर, सूर्य सागर दिगंबर जैन स्कूल बंबाखाना तथा कन्या स्कूल दशहरा मैदान शामिल है।
उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 21 जून को होने वाले टीकाकरण के महाअभियान को लेकर अत्यधिक उत्साह है। अलग-अलग क्षेत्रों में आदर्श टीकाकरण केन्द्र बनाया जा रहे हैं और टभ्का लगवाने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिये लक्की ड्रॉ का आयोजन भी किया जा रहा है। उज्जैन जनपद के ग्राम डेंढिया एवं मेंढिया में ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती सावित्री नरेन्द्र पारेवाल ने अपने यहां अनूठी योजना प्रारम्भ करते हुए वेक्सीन लगवाने वाले सभी महिला एवं पुरूषों को लक्की ड्रॉ के माध्यम से आकर्षक पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुरस्कार में व्यक्तियों को प्रेशर कुकर, ओवन, टिफिन, घड़े एवं अन्य प्रकार के बर्तन लक्की ड्रॉ में खुलने पर दिये जायेंगे।
यहां पर टीकाकरण केन्द्र को आकर्षक गुब्बारों एवं सजावटी वस्तुओं से सजाया गया है तथा टीकाकरण के फायदे बताने वाले पोस्टर्स लगाये गये हैं। टीकाकरण केन्द्र पर इंट्री के लिये भव्य गेट का निर्माण किया गया है। सरपंच श्रीमती पोरवाल ने बताया कि यह सब कार्य उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मार्गदर्शन में किया गया है।