डॉक्टर-एसडीएम ने जन-सहयोग से खोला बड़नगर में कोविड अस्पताल

Shivani Rathore
Published on:

उज्जैन : उज्जैन जिले के बड़नगर कस्बे में कोविड-19 के सेकंड वेव में लगातार बढ़ रही गंभीर मरीजों की संख्या एवं जिला स्तर पर बेड की अनुपलब्धता के चलते कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर बड़नगर के एसडीएम डॉ.योगेश भरसट जो स्वयं एमडी मेडिसीन डॉक्टर हैं, ने रूचि लेकर बड़नगर में ही कोरोना पॉजीटिव मरीजों का उपचार हो सके, इसके लिये स्थानीय स्तर पर जन-सहयोग लेकर जिला मुख्यालय से 50 किलो मीटर दूर स्थित बड़नगर कस्बे में 60 ऑक्सीजन बेड का अस्पताल खड़ा कर दिया है। यह उदाहरण है उन लोगों के लिये जो संसाधन नहीं होने का रोना रोते हुए हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं।दूसरी ओर कर्मठ अधिकारी ने लगातार कोशिशें करते हुए बड़नगर को कोविड के उपचार के मामले में आत्मनिर्भर बना लिया। कस्बे में आज की स्तिथि में निजी हॉस्पिटल सहित 170 ऑक्सिजन बेड उपलब्ध है।यही नहीं डॉक्टर से प्रशासक बने आईएएस अधिकारी डॉ.योगेश भरसट स्वयं मरीजों के इलाज की कमान संभाले हुए हैं। दिन में दो बार वे मरीजों के स्वास्थ्य का स्वयं चेकअप करते हैं। साथ ही वे चिकित्सकों से प्रत्येक मरीज की स्थिति में बारे में निरन्तर जानकारी प्राप्त करते रहते हैं।

बड़नगर में आत्मनिर्भर बड़नगर कोविड केयर अस्पताल सात दिन के रिकार्ड समय में तैयार किया गया। इस हॉस्पिटल में स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा दोनों समय मरीजों को नि:शुल्क भोजन, चाय व नाश्ता मुहैया कराया जा रहा है। इस अस्पताल में बीपीएल मरीजों का मुफ्त इलाज हो रहा है। अभी तक जरूरतमन्द 20 मरीजों को नि:शुल्क रेमडीसिविर इंजेक्शन लगाये गये हैं। वर्तमान में इस अस्पताल में 60 बेड लगे हैं, 65 और बेड बढ़ाये जाने के प्रयास जारी हैं।वर्तमान में इस अस्पताल में 38 मरीज भर्ती हैं, जिसमें 21 मरीजों को ऑक्सीजन सिलेण्डर के माध्यम से एवं 14 मरीजों को ऑक्सीजन काँसंट्रेटर के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है। अस्पताल की स्वच्छता किसी निजी अस्पताल से कम नहीं है। विकास खण्ड स्तर के चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी चौबीस घंटे अस्पताल में लगाई गई है। कोविड अस्पताल के संचालन में तहसीलदार श्री सुरेश नागर, बीएमओ डॉ.देवेन्द्र स्वामी, सीएमओ, जनपद पंचायत सीईओ, एसडीओपी, थाना प्रभारी आदि निरन्तर सहयोग कर रहे हैं।दानदाताओं द्वारा दिल खोलकर की गई सहायता
बड़नगर में स्थापित किये गये कोविड-19 अस्पताल के लिये विभिन्न दानदाताओं एवं संस्थाओं द्वारा मुक्तहस्त से दान दिया गया। विधायक श्री मुरली मोरवाल ने 19 ऑक्सीजन काँसंट्रेटर मशीन, पूर्व विधायक श्री शान्तिलाल धबाई ने एक लाख रुपये, दंगवाड़ा के श्री राजेन्द्र जैन ने चार ऑक्सीजन मशीन, बोलाना के कृषि दर्शन ने दो ऑक्सीजन मशीन, श्री अभय टोंगिया, श्री गौरव गुप्ता, परमार्थ संस्था व महावीर मन्दिर ने एक-एक ऑक्सीजन मशीन प्रदान की। श्री कान्तिलाल कुवठ ने 65 हजार रुपये, डीआरसी परिवार ने 60 हजार रुपये, ग्रेन मर्चेंट संघ ने 71 हजार रुपये, डॉ.फखरूद्दीन सैफी ने 50 हजार रुपये, श्री राजेन्द्र सराफ ने 10 हजार रुपये, श्री मनीष मिश्रा ने 10 हजार रुपये, लालबाग मोहल्ला से 65 हजार रुपये, महेश गिरधाणी ने 60 हजार रुपये, श्री निर्मल कुमार मारू ने 10 हजार रुपये, सराफा एसोसिएशन ने 65 हजार रुपये व अशोक हॉस्पिटल द्वारा 51 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई। इसी तरह श्री विनय कोठारी व श्री श्याम शर्मा ने 65 पीपीई किट व 500 मास्क उपलब्ध करवाये।