Ujjian News: पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले की झारड़ा तहसील में 23 मिमी वर्षा हुई

Share on:

उज्जैन(Ujjain News)- पिछले चौबीस घंटे के दौरान 18 अगस्त की प्रात: तक जिले की झारड़ा तहसील में सर्वाधिक वर्षा 23 मिमी हुई है। इस दौरान जिले की नागदा तहसील में 10, महिदपुर में 6 एवं तराना तहसील में 8 मिमी वर्षा हुई है। इस तरह अभी तक जिले में औसत 639.9 मिमी वर्षा हो चुकी है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 459.7 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।

कलेक्टर कार्यालय भूअभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष अभी तक जिले की उज्जैन तहसील में 499, घट्टिया में 715, खाचरौद में 589, नागदा में 665, बड़नगर में 614, महिदपुर में 739, झारड़ा 821 एवं तराना तहसील में 477 मिमी वर्षा हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 522, घट्टिया में 330, खाचरौद में 428, नागदा में 492, बड़नगर में 511, महिदपुर में 349 एवं तराना तहसील में 586 मिमी वर्षा हुई थी।