Ujjain : महाशिवरात्रि पर माता पार्वती बनी ‘हेमा मालिनी’, डांस देख झूम उठे दर्शक, मुख्यमंत्री ने की तारीफ

Share on:

Ujjain News : बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी इन दिनों बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में अपना जलवा बिखेर रही है। बता दे कि उज्जैन में आयोजित विक्रम महोत्सव में हेमा मालिनी और उनके दल ने डांस की ऐसी प्रस्तुति दी, जिसने सबका मन मोह लिया। इस दौरान हेमा मालिनी माता पार्वती के स्वरूप में नजर आई। उनका डांस इतना जबरदस्त था कि दर्शक और कलाकार खुद को नहीं रोक सके और हेमा मालिनी का नृत्य देख जमकर तालियां बजाई।

CM मोहन यादव समेत तमाम नेता हुए मौजूद

उज्जैन में चल रहे ‘विक्रमोत्सव’ में CM मोहन यादव समेत तमाम बड़े नेताओं ने भी इस आयोजन का हिस्सा बने। जनता के साथ-साथ बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि भी विक्रमोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान हेमा मालिनी की प्रस्तुति देख CM मोहन यादव ने कहा कि, प्रख्यात अभिनेत्री व नृत्यांगना हेमा मालिनी ने साक्षात देवी पार्वती जी के रूप में जो मनमोहक प्रस्तुति दी है, उससे विक्रमोत्सव में चार चांद लग गए हैं। मैं मध्यप्रदेश सरकार की ओर से सभी कलाकारों का हार्दिक वंदन एवं अभिनंदन करता हूं।

1 मार्च से 9 अप्रैल तक चलेगा ‘विक्रमोत्सव’

गौरतलब है कि उज्जैन में आयोजित किया गया विक्रमोत्सव 1 मार्च से 9 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इसी विक्रमोत्सव की शान बढ़ाने के लिए बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और विश्व प्रसिद्ध नृत्यांगना हेमा मालिनी द्वारा भगवान शिव पर केंद्रित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई।

हेमा मालिनी ने उज्जैन के कई मंदिरों के किए दर्शन

हेमा मालिनी ने उज्जैन दौरे के दौरान महाकाल, इस्कॉन टेंपल के साथ-साथ कई मंदिरों के दर्शन किये। वहीं जब वह बाबा महाकाल के दरबार पहुंची तो उन्होंने दर्शन कर नंदी हॉल में बैठकर भगवान का ध्यान लगाया।

तालियों से गूंज उठा दशहरा मैदान

हेमा मालिनी की आकर्षक प्रस्तुति देख उज्जैन का पूरा दशहरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बता दे कि इस प्रस्तुति के दौरान हेमा मालिनी का बेहद सुन्दर रूप पार्वती माता के रूप में सामने आया, जिसने सभी का दिल जीत लिया।