Ujjain : हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर बचाई सेमलिया गांव के 6 लोगों की जान

Deepak Meena
Published on:

Ujjain Rain : मध्यप्रदेश में पिछले दो दिनों से एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रदेश के नदी नाले सभी उफान पर है। कई जिलों में तो स्थिति ऐसी बन गई है कि लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।

इतना ही नहीं बहुत से गांव तो ऐसे भी है, जहां चारों ओर से पानी फैल चुका है। लोग सुरक्षित स्थानों पर भी नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए लगातार राहत और बचाव कार्य भी चल रहा है। उज्जैन के सेमलिया ग्राम में 6 लोगों की फंसने की जानकारी सामने आई।

जिसके बाद हेलीकॉप्टर की मदद से सभी का रेस्क्यू किया गया है और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। प्रदेश में दो दिनों से आफत की बारिश हो रही है। हर तरफ पानी ही अपनी नजर आ रहा है। सारे डेम लबालब भर चुके हैं। इसकी वजह से लगभग सभी के गेट खोलने पड़े हैं, जिसकी वजह से लगातार नर्मदा का भी जल स्तर बढ़ता जा रहा है।

प्रशासन लगातार निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की किशिशो में लगे हुए हैं। इतना ही नहीं रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। बता दें कि, बारिश की वजह से रास्ते सब तरफ से बंद हो गए थे। ऐसे में बड़नगर के सेमलिया गांव में छह ग्रामीणों के फंसे होने की सूचना के बाद प्रशासन ने हेलीकाप्टर नागपुर से बुलवाया। जिसके बाद पानी से चारों तरफ से घिरे ग्राम सेमलिया के लोगों का रेस्क्यू किया गया।