“सफलता की कहानी” टाईगर क्विज-21 में उज्जैन के व्याख्याता को पुरस्कार

Share on:

उज्जैन : विश्व बाघ दिवस (29 जुलाई) के अवसर पर मध्य प्रदेश टाईगर फाउण्डेशन सोसायटी भोपाल द्वारा वन्यजीवन संरक्षण व बाघों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से ऑनलाइन ओपन टाईगर क्विज-21 आयोजित की गई। इसमें देश के 2611 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। क्विज के 100 स्कोरर विजेताओं में उत्कृष्ट विद्यालय बड़नगर के शिक्षक डॉ.संजीव कुमार तिवारी ने स्थान प्राप्त किया। डॉ.तिवारी को प्रमाण-पत्र व सरप्राइज गिफ्ट दिया जा रहा है।

डॉ.संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि दुनिया के 70 प्रतिशत, लगभग 2967 बाघ भारत में हैं तथा भारत के 60 प्रतिशत, लगभग 526 बाघ मध्य प्रदेश में हैं, जो अब वंश वृद्धि कर 625 हो गये हैं। मध्य प्रदेश को टाईगर स्टेट का विशेष दर्जा प्राप्त है। डॉ.तिवारी इससे सन्दर्भित एक डाक्यूमेंट्री ‘शेर है तो जंगल है’ भी तैयार कर रहे हैं। मध्य प्रदेश जैव विविधता बोर्ड के सचिव श्रीनिवास मूर्ति, जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री रमा नाहटे, प्राचार्य डॉ.सुनील अग्रवाल ने डॉ.तिवारी को बधाई दी।