Ujjain: जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन ने मालवा प्रांत को बाल दिव्यांग मुक्त बनाने का उठाया बीड़ा

Share on:

उज्जैन। स्व.राजेन्द्र बाँठिया की दिव्य स्मृति में अभा जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन, यूनिक हास्पिटल चेरिटेबल ट्रस्ट एवं आरोग्य भारती मालवा प्रांत द्वारा आयोजित नि: शुल्क बाल दिव्यांगता निवारण ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ प पू आचार्य मुक्तिसागरजी म सा की निश्रा में दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल,कांता बाँठिया,फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र संचेती , संस्थापक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार जैन,डॉ प्रमोद पी नीमा ने किया। शिविर प्रेम छाया गार्डन में आयोजित किया गया।

 

पारस जैन ने कहा कि रेंगते हुए या मेंढक की तरह चलते हुए बच्चों की सर्जरी करवाकर उन्हें स्वाभिमान के साथ जीने और स्वावलंबी बनाने का यह अभियान स्तुत्य है। कांता बांठिया एवं अंतिम बांठिया ने कहा प्रभु तुल्य ऐसे दिव्यांग बच्चों ने सेवा का अवसर हमें दिया,हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं। बाल दिव्यांग प्रोजेक्ट प्रायोजक जयसिंह जैन ने कहा कि विकलांग बच्चों की नि: शुल्क बाल विकलांगता निवारण ऑपरेशन कर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए हर संभव मदद करने के लिए कृत संकल्प है।

स्वागत उद्बोधन नरेन्द्र संचेती ने दिया। वीरेन्द्र कुमार जैन अपने उद्बोधन में कहा कि आज़ादी अमृत महोत्सव वर्ष पर संकल्प ले रहे हैं कि मालवा प्रांत को बाल दिव्यांग मुक्त बनायेंगे ,विशेष रूप से अस्थि संधि विकृति से पीड़ित बच्चों को। प्रसिद्ध अस्थि संधि जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ प्रमोद पी नीमा ने कहा कि फेडरेशन द्वारा जितने भी बाल दिव्यांग बच्चों के शिविर लगाये जाएँगे वो और उनकी टीम चयन कर सभी बच्चों की नि: शुल्क सर्जरी करेंगे।

Also Read: Social Media Viral: दिल्ली के ऑटो एक रिक्शा चालक ने ऑटो पर बनाया मिनी गार्डन, सोशल मीडिया तस्वीर हो रही वायरल

प्रारंभ में मंगल पाठ आचार्य ने किया तथा अभिनंदन पत्र का वाचन फेडरेशन कांफ्रेंस चेयरमैन अजय जैन ने किया। अतिथियों ने बांठिया परिवार को अभिनंदन पत्र भेंट किया। फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष पीयूष जैन ने संबोधित किया ।अतिथियों का स्वागत शैलेंद्र जैन,अनिल छाजेड,अंजना जैन ने किया ।कार्यकृम का संचालन किरण सिरोलिया ने किया ।आभार दिनेश जैन ने प्रकट किया। शिविर में सर्जरी हेतु 25 बच्चों का चयन किया गया। शिविर में आये सभी बच्चों , उनके अभिभावकों के लिए नाश्ता एवं लंच की व्यवस्था की गई ।इस अवसर पर फेडरेशन के नरेन्द्र भण्डारी,सनोज जैन,पारस मोदी,प्रभात चोपड़ा आदि उपस्थित थे।