उज्जैन : पीएम मोदी की तस्वीरों पर पोती जा रही स्याही, वजह है चौंकाने वाली

Share on:

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है 17 नवंबर को वोटिंग होना है और 3 दिसंबर को जिसके रिजल्ट आएंगे चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद से ही आचार संहिता लागू कर दी गई है, जिसका कड़ाई से पलक भी करवाया जा रहा है।

हालांकि अब तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें आचार संहिता का उल्लंघन करने पर शिकायत भी दर्ज की गई है, लेकिन इस बीच उज्जैन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर पीएम मोदी की तस्वीरों पर स्याही पोती जाने की है वजह जानकर आप भी काफी ज्यादा हैरान हो जाएंगे।

दरअसल, किसानों द्वारा गेहूं और चने की बुवाई की जा रही है जिसके लिए उर्वरक खाद की आवश्यकता होती है लेकिन आप जो खाद आ रहे हैं। उसकी बोरियों पर पीएम मोदी की तस्वीर छपी है। ऐसे में उर्वरक बेचने वाले व्यापारी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करना चाहते हैं।

इस वजह से उन्हें मजबूरी में पीएम की तस्वीरों पर स्याही पोतनी पड़ रही है और किसानों को बेचना पड़ रहा है। गौरतलब है कि, आचार संहिता लागू हो चुकी है जिसमें ऐसी कोई भी चीज को सार्वजनिक नहीं कर सकते जो की राजनीति से जुड़ी हो यही कारण है कि व्यापारी पीएम मोदी की तस्वीर को स्याही के माध्यम से छुपा रहे हैं।

आचार संहिता का उल्लंघन का डर उर्वरक बेचने वाले व्यापारियों में बना हुआ है। इस संबंध में चुनाव आयोग द्वारा रसायन और उर्वरक मंत्रालय को पत्र भी लिखकर अवगत करवाया गया है कि,सरकार द्वारा लगाए गए होर्डिंग्स, विज्ञापनों आदि किसी जीवित राजनीतिक पदाधिकारी या राजनीतिक दल की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने की कोशिश करते हैं या उनका दावा करते हैं और जिन पर उनकी तस्वीरें या नाम या पार्टी का प्रतीक है, उन्हें तुरंत हटा दिया जाना चाहिए।

आचार संहिता को ध्यान रखते हुए इस यह भी जिक्र किया गया है कि जिन जगहों पर आचार संहिता लागू कर दी गई है वहां पर उर्वरक की बिना किसी नेता की छुपी हुई फोटो के बैग मुहैया करवाया जाए ताकि व्यापारियों को बेचने में किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।