Ujjain Fire Accident : उज्जैन में भस्म आरती के दौरान लगी आग से पूरे मध्यप्रदेश में हलचल मच गई है। इस बीच हादसे से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि इस हादसे का शिकार हुए सभी घायलों को मोहन सरकार द्वारा एक-एक लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही सभी घायलों का मुफ्त इलाज सरकार द्वारा करवाया जाएगा।
इंदौर पहुंचे सीएम मोहन यादव
आपको बता दे कि रेफर किए गए घायलों का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इंदौर पहुंचे है। जहां उन्होंने अरविंदो अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। इतना ही नहीं हाल जानने के बाद मरीजों को हर संभव मदद भी दिलाया और डॉक्टरों को उचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
घटना की जांच के आदेश जारी
वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुःख जताते हुए कहा कि गनीमत रही किसी को कुछ नहीं हुआ, सभी को भगवान ने बचाया है. लेकिन यह घटना कैसे हुई और क्यों हुई ? इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर राष्ट्रपति ने भी जानकारी ली है। साथ ही पीएम हाउस तक भी इस घटना की जानकारी पहुंच चुकी है। बता दे कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फोन पर सभी घायलों का हालचाल जाना है।