पिछले 24 घंटे में उज्जैन जिले में औसत 7.6 मिमी बारिश दर्ज

Share on:

उज्जैन 04 सितम्बर। कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में पूरे उज्जैन जिले में औसत 7.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान उज्जैन तहसील में 12 मिमी, घट्टिया में 2, बड़नगर में 16 और महिदपुर में 23 मिमी वर्षा हुई है। इस वर्षा सत्र में अभी तक उज्जैन जिले में औसत 882.6 मिमी वर्षा हो चुकी है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 1088.4 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक उज्जैन तहसील में 930 मिमी, घट्टिया में 830, खाचरौद में 798, नागदा में 818, बड़नगर में 989, महिदपुर में 780 और तराना तहसील में 1033 मिमी वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 1004 मिमी, घट्टिया में 1035, खाचरौद में 1010, नागदा में 1457, बड़नगर में 860, महिदपुर में 840 एवं तराना तहसील में 1413 मिमी वर्षा हुई थी।