Ujjain: बाबा महाकाल के भक्तों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 34 दिनों में 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

bhawna_ghamasan
Published on:

Ujjain Baba Mahankal : विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल जो मध्य प्रदेश के उज्जैन में विराजमान है। यहां बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए हजारों श्रद्धालु रोजाना पहुंचते हैं। ऐसे में अब बाबा महाकाल का सबसे प्रिय महीना मतलब सावन का महीना चल रहा है और सावन के महीने में हर सोमवार बाबा महाकाल की सवारियां निकाली जाती है।

इन सवारियों में लाखों श्रद्धालु बाबा महाकाल का दर्शन करने के लिए उज्जैन नगरी में पहुंचते हैं। इस बार 2 महीने का सावन मास होने के कारण बाबा महाकाल की ज्यादा सवारियां निकल रही है। इस बार बाबा महाकाल की 10 सवारियां निकलने वाली है, जिसमें से अभी तक पांच सावरिया निकल चुकी है और अभी पांच सवारियां बाकी है। सवारी के माध्यम से बाबा महाकाल उज्जैन नगरी में निकलते हैं और श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं।

हर सवारी में बाबा महाकाल का अलग-अलग रूप देखने को मिलता है। इन सबके बीच अब खबर आ रही है कि महाकाल मंदिर में अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। पिछले 34 दिनों में एक करोड़ से ज्यादा भक्तों ने बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।

4 जुलाई से सावन मास की शुरुआत हुई थी और सावन मास की शुरुआत से 7 अगस्त यानि सोमवार तक 1 करोड़ 5 लाख से ज्यादा भक्तों ने मंदिर में पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड माना जा सकता है। महाकाल मंदिर की समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि, 04 जुलाई से 07 अगस्त तक भस्मारती में हर रोज रात 02 बजे से प्रातः 07 बजे तक लगभग 08 लाख 89 हज़ार 226 भक्तों ने भस्म आरती के दर्शन किए।