उज्जैन: आरडी की गाड़ी से कोरोना पेशेंट के गहने हुए गायब, नर्स-डॉक्टर के बयान लेगी पुलिस

Akanksha
Published on:

उज्जैन। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण हर दिन बढ़ते ही जा रहे है। वही दूसरी ओर उज्जैन में एक ऐसा मामला सामने आया जो कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा। दरअसल उज्जैन में आरडी की गाड़ी से कोरोना मरीज के गहने गायब का मामला सामने आया है। जिसके बाद अब पुलिस इस मामले में नर्स तथा डॉक्टर के बयान दर्ज करेगी। बता दे कि विगत दिवस नीमच की एक कोरोना पॉजिटिव महिला का आरडी गाड़ी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जिसके बाद मृत महिला के परिजनों ने गहने गायब होने का अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया था।

वही इस घटना में चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक इस मामले की जांच मे पुलिस ने वार्ड के सीसीटीवी फुटेज देखे परंतु बंद पाए गए, जिससे कोई खास सुराग हाथ नहीं लग पाया, और वार्ड बाय से बातचीत में भी कुछ सफलता नहीं मिल पाई है। जिसके बाद अब पुलिस ने डॉक्टर तथा नर्स से इस संबंध में बयान लेने की बात कही है। लेकिन आरोप यदि सही है तो यह बड़ा शर्मनाक कृत्य हैं, मानवता को शर्मसार करने वाला मामला होगा। जहा एक ओर पूरा देश महामारी से जुंज रहा है, वही ऐसे शर्मनाक मामले बड़े ही शर्मनाक साबित होते है।