उज्जैन: उज्जैन जिले में कानून शांति व्यवस्था सुशासन स्थापित करने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह के नेतृत्व में रेत माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कनु अनुक्रम में विगत दिनों अपर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा मध्यप्रदेश रेत नियम 2019 के नियम 20 (3) एवं मध्य प्रदेश गौण खनिज नियम 1966 के नियम 52 (2 ) के तहत कार्रवाई कर 12 प्रकरणों का निराकरण करते हुए इन प्रकरणों में जप्तशुदा अनुमानित 1 करोड़ 95 लाख रु मूल्य की चार जेसीबी, चार डंपर, सात ट्रैक्टर ट्राली को राजसात किया गया है साथ ही अवैध गौण खनिज उत्खनन भंडारण परिवहन पर 3 करोड 8 लाख रु का अर्थदंड आरोपित किया गया है। नवाचार अंतर्गत वाहन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित नगर पालिका को वाहन की सुपुर्दगी प्रदान की गई है तथा आरोपित अर्थदंड की राशि निर्धारित समयावधि में जमा नही करवाने पर त्रुटिकर्ताओं के विरुद्ध आरआरसी जारी कर उनकी सम्पती कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।