उज्जैन एक मार्च। कलेक्टर आशीष सिंह ने उपायुक्त सहकारिता को निर्देशित किया है कि वे श्री गृह निर्माण सहकारी समिति की विभिन्न शिकायतों की जांच आगामी दो दिन में करके जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने जांच में नगर निगम उपायुक्त एवं तहसीलदार को भी सहयोग करने के लिये कहा है। कलेक्टर ने उक्त निर्देश समय-सीमा के लम्बित पत्रों की समीक्षा के दौरान दिये। बैठक में एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर अवि प्रसाद, जिला पंचायत सीईओ अंकित अस्थाना, स्मार्ट सिटी के सीईओ जितेन्द्रसिंह चौहान, जिले के सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम को यात्री बसों में ओवर लोडिंग की समय-समय पर जांच एवं कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा कि समझाईश के बाद नहीं मानने वाले बस ऑपरेटरों के लायसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाये। बैठक में एसडीएम बड़नगर द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा की गई आकस्मिक जांच में कई बसों की फिटनेस व बीमा होना नहीं पाया गया। इस सम्बन्ध में कार्यवाही के लिये क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को लिखा गया है।
कलेक्टर ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि 100 एवं 300 दिवस की लम्बित शिकायतों की समीक्षा विभागीय अधिकारी अपने स्तर पर करें तथा आवश्यकता होने पर निराकरण के लिये एल-4 अधिकारी को पत्र भिजवाया जाये। कलेक्टर ने कहा कि आगामी गुरूवार 4 मार्च को 300 एवं 100 दिवस से लम्बित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की प्रकरणवार समीक्षा की जायेगी। सभी सम्बन्धित अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे मन्दिरों की भूमि का चिन्हांकन एवं अतिक्रमण की जानकारी इसी सप्ताह प्रस्तुत करें। इसी तरह चिटफंड कंपनियों की जप्तशुदा जमीन की बिक्री के लिये तहसीलदार को प्रयास तेज करने के लिये कहा है।